17 जुलाई / जन्म दिवस – भारतीयता के सेतुबंध बालेश्वर अग्रवाल

भारतीय पत्र जगत में नये युग के प्रवर्तक बालेश्वर अग्रवाल जी का जन्म 17 जुलाई, 1921 को उड़ीसा के बालासोर (बालेश्वर) में जेल अधीक्षक नारायण प्रसाद जी अग्रवाल एवं प्रभादेवी जी के घर में हुआ था. बिहार में हजारीबाग से इंटर उत्तीर्ण कर उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से बीएससी (इंजीनियरिंग) की उपाधि ली तथा डालमिया नगर की रोहतास इंडस्ट्री में काम करने लगे. बालेश्वर जी छात्र जीवन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क में आकर अविवाहित रहकर देशसेवा का व्रत अपना चुके थे.

वर्ष 1948 में संघ पर प्रतिबंध लगने पर उन्हें गिरफ्तार कर पहले आरा और फिर हजारीबाग जेल में रखा गया. छह महीने बाद रिहा होकर काम पर गये ही थे कि सत्याग्रह प्रारम्भ हो गया. अतः वे भूमिगत होकर संघर्ष करने लगे. उन्हें पटना से प्रकाशित ‘प्रवर्तक पत्र’ के सम्पादन का काम दिया गया.

बालेश्वर जी की रुचि पत्रकारिता में थी ही. स्वाधीनता के बाद भी इस क्षेत्र में अंग्रेजी के हावी होने से वे बहुत दुखी थे. भारतीय भाषाओं के पत्र अंग्रेजी समाचारों का अनुवाद कर उन्हें ही छापते थे. ऐसे में संघ के प्रयास से वर्ष 1951 में भारतीय भाषाओं में समाचार देने वाली ‘हिन्दुस्थान समाचार’ नामक संवाद संस्था का जन्म हुआ. दादा साहब आप्टे और नारायण राव तर्टे जैसे वरिष्ठ प्रचारकों के साथ बालेश्वर जी भी प्रारम्भ से ही उससे जुड़ गये. इससे भारतीय पत्रों में केवल अनुवाद कार्य तक सीमित संवाददाता अब मौलिक लेखन, सम्पादन तथा समाचार संकलन में समय लगाने लगे. इस प्रकार हर भाषा में काम करने वाली पत्रकारों की नयी पीढ़ी तैयार हुई. ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को व्यापारिक संस्था की बजाय ‘सहकारी संस्था’ बनाया गया, जिससे यह देशी या विदेशी पूंजी के दबाव से मुक्त होकर काम कर सके.

उन दिनों सभी पत्रों के कार्यालयों में अंग्रेजी के ही दूरमुद्रक (टेलीप्रिंटर) होते थे. बालेश्वर जी के प्रयास से नागरी लिपि के दूरमुद्रक का प्रयोग प्रारम्भ हुआ. तत्कालीन संचार मंत्री जगजीवन राम जी ने दिल्ली में तथा राजर्षि पुरुषोत्तम दास जी टंडन ने पटना में इसका एक साथ उद्घाटन किया. भारतीय समाचार जगत में यह एक क्रांतिकारी कदम था, जिसके दूरगामी परिणाम हुए.

आपातकाल में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ पर ताले डलवा दिये, पर बालेश्वर जी शान्त नहीं बैठे. भारत-नेपाल मैत्री संघ, अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद तथा अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग न्यास आदि के माध्यम से विदेशस्थ भारतीयों से सम्पर्क में लग गये. कालान्तर में बालेश्वर जी तथा ये सभी संस्थाएं प्रवासी भारतीयों और भारत के बीच एक मजबूत सेतु बन गयी. वर्ष 1998 में उन्होंने विदेशों में बसे भारतवंशी सांसदों का तथा वर्ष 2000 में ‘प्रवासी भारतीय सम्मेलन’ किया. प्रतिवर्ष नौ जनवरी को मनाये जाने वाले ‘प्रवासी दिवस’ की कल्पना भी उनकी ही थी. प्रवासियों की सुविधा के लिए उन्होंने दिल्ली में ‘प्रवासी भवन’ बनवाया. वे विदेशस्थ भारतवंशियों के संगठन और कल्याण में सक्रिय लोगों को सम्मानित भी करते थे. जिन देशों में भारतीय मूल के लोगों की बहुलता है, वहां उन्हें भारतीय राजदूत से भी अधिक सम्मान मिलता था. कई राज्याध्यक्ष उन्हें अपने परिवार का ही सदस्य मानते थे.

‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के प्रतिरूप बालेश्वर जी का न निजी परिवार था और न घर. अनुशासन और समयपालन के प्रति वे सदा सजग रहते थे. देश और विदेश की अनेक संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया था. जीवन का अधिकांश समय प्रवास में बिताने के बाद वृद्धावस्था में वे ‘प्रवासी भवन’ में ही रहते हुए विदेशस्थ भारतीयों के हितचिंतन में लगे रहे. 23 मई, 2013 को 92 वर्ष की आयु में भारतीयता के सेतुबंध का यह महत्वपूर्ण स्तम्भ टूट गया.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =