विश्व संवाद केंद्र जयपुर द्वारा पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पत्रकारों को ‘नारद सम्मान’ से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष के के ‘नारद सम्मान’ के लिए प्रविष्टिया आमंत्रित है। आवेदन गुगल फार्म पर करना है, जिसका लिंक निम्न है।
https://docs.google.com/forms/d/1ZhcDB84PmwxA0LgqdLAYnLfRzTbYVQphX0D4aK9ympc/prefill
1. यह प्रतियोगिता मूल रूप से राज्य में पत्रकारिता जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही है।
2. प्रतियोगिता में जयपुर प्रांत (चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, जयपुर
जिले) में कार्यरत हिंदी और अंग्रेजी भाषा के पत्रकारिता संस्थान, इलेक्ट्रॉनिक चैनल, न्यू मिडिया से संबंद्ध पत्रकार और विद्यार्थी पत्रकार भाग ले सकते हैं।
3. आवेदन निम्नलिखित श्रेणियों में आमंत्रित किए जाते हैं- A. प्रिंट मीडिया B. इलेक्ट्रानिक मीडिया C. न्यू मिडिया D. विद्यार्थी पत्रकार
4. प्रतियोगिता में बायलाइन प्रकाशित स्टोरी को ही सम्मिलित किया जाएगा।
5. न्यूज वेब पोर्टल में सिर्फ बायलाइन समाचारों को ही प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा।
6. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े आवेदनों के लिए एंकर सहित पीटूसी का वीडियो अनिवार्य है,
7. नारद जयंती के उपलक्ष्य में माह मई में आयोजित भव्य सार्वजनिक समारोह में चयनित प्रतियोगियों को नकद राशि, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
8. चयन के सर्वाधिकार नारद सम्मान चयन समिति के होंगे।
9. आवेदन की अंतिम दिनांक 3 मई 2023 तक है