पेन्ट ब्रश से खिंचा सशक्त भारत का चित्र

सीकर। शेखावाटी साहित्य संगम के प्रथम दिन सीकर व आसपास के विभिन्न विद्यालयों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता प्रभारी दीपिका शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता ‘सशक्त भारत’ थीम पर आधारित रही जिसमें वर्धमान विद्या विहार, सोफिया, गुलाबी देवी विद्यालय सहित लगभग 13 विद्यालयों के 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया , जिसमें कनिष्ठ वर्ग,कक्षा छह से आठ व वरिष्ठ वर्ग,कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थी शामिल रहे.
विद्यार्थियों ने सशक्त भारत थीम पर अपने भावों को सुन्दर चित्रों का रूप दिया.
प्रतिभागियों ने सशक्त भारत थीम के अंतर्गत G20,पर्यावरण,स्वच्छ भारत, सामाजिक समरसता, सर्व धर्म समभाव, शास्त्रीय नृत्य आदि विषयों पर पोस्टर बनाएँ. इसके लिए प्रतिभागियों के लिए दो घंटे की समय सीमा रखी गई. निर्णायक की भूमिका में संगीता सुंडा सहायक आचार्य फतेहपुर राजकीय महाविद्यालय,
रक्षा दोदराजका अधिवक्ता परिषद उपाध्यक्ष सीकर, अभिलाषा जोशी हिन्दी व्याख्याता कृष्णा महाविद्यालय सीकर रहें. जिन्होंने अवलोकन के बाद पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्राची, द्वितीय योगिता व थर्ड कनक जांगिड़ रही.
वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पलक कुमावत , द्वितीय चारु माथुर, तृतीय सिद्धि सोढानी रहें

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 13 =