पौधारोपण की तैयारियां

विसंकेजयपुर

जयपुर, 29 जून। जहां राजस्थान में मौसम प्रभावी रूप से दस्तक देने को है वहीं अमृतादेवी पर्यावरण नागरिक संस्थान से जुडे कार्यकर्ता सघन पौधारोपण की योजना को धरातल पर उतारने को आतूर है। जयपुर प्रांत में पौधारोपण की तैयारियां जोरों पर है। संस्थान के कार्यकर्ता अधिकांश स्थानों पर 5 जून को गड्ढें खोद चुके हैं। इन दिनों गड्ढों में सूखी शुद्ध मिट्टी व खाद डालने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। अच्छी बरसात होने पर इन तैयार गड्ढों में पौधारोपण किया जाएगाा। हरियाली अमावस्या के दिन अपना संस्थान की सघन पौधारोपण करने की योजना है।

जनहित के इस विषय को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। स्वयंसेवक अपना संस्थान के कार्यकर्ताओं को भरपूर सहयोग कर रहे हैं। महेश नगर क्षेत्र में स्वयंसेवक एक घण्टे की शाखा पूरी करने के बाद पौधारोपण की तैयारी कर रहे हैं। स्वयंसेवकों की ओर से बुधवार को भी गड्ढों में मिट्टी व खाद डालने का कार्य किया गया।final_bstSnapshot_283901final_bstSnapshot_82841

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 5 =