विज्ञान तकनीकी में भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बने

vvvvविसके जयपुर। 

विज्ञान भारती सांगानेर की ओर से जयपुर के जे.आई.टी. कॉलेज, कलवाडा, में आयोजित नवोन्मेष 2017 मॉडल, प्रोजेक्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय पुरुषोत्तम परांजये संरक्षक विज्ञान भारती राजस्थान ने किया इस अवसर पर उन्होनें छात्रों को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के उद्घोष ’जय जवान, जय किसान एवं जय विज्ञान’ की अवधारणा को साकार करने का आहृवान किया।

V1
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने विज्ञान में रुचि लेने की एवं बनाने की प्रेरणा दी। छात्रों ने चुनौती स्वीकार करने एवं कठिन परिश्रम की पराकाष्ठा करने की शपथ ली। कार्यक्रम में विज्ञान भारती सांगानेर के संरक्षक श्री देवीनारायण पारीक, विज्ञान भारती अध्यक्ष संजय बंसल, ज.ेआई.टी. के निदेशक रवि गोयल, अशोक कंदोई ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

प्रतियोगिता में आईटीआई, पॉलोटेक्निक, इंजिनियरिंग कॉलेजों सहित 53 विभिन्न संस्थानों से कुल प्रोजेक्ट एवं मॉडलों की संख्या 165 तथा पोस्टरों की संख्या 92 प्राप्त हुई तथा कुल 800 प्रतिभागीयों ने भाग लिया।

नवोन्मेष 2017

नवोन्मेष 2017

VVV

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =