विसके जयपुर।
भारतीय किसान संघ आज 4 मार्च को अपना 39 वां स्थापना दिवस मना रहा है। हर ग्राम इकाई पर किसान संघ द्वारा अनेक कार्यक्रमां का आयोजन किया गया तथा जयपुर में बलराम भवन, वैशाली नगर पर प्रांत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान संघ के क्षेत्रिय संगठन मंत्री श्री कृष्ण मुरारी ने किसान संघ की स्थापना के उद्ेशय तथा श्रद्वेय श्री दंतोपंत जी ठेगडी के विचारो को रखा।
उन्होनें कहा की गैर राजनैतिक और गैर व्यक्तिवादी संगठन के रूप में किसान संघ की स्थापना कर किसानों को राष्ट्रवादी विचारधाराओं के लिए काम करने हेतु प्रेरित किया। उन्होनें कार्यकर्ताओं को दंतोपंत जी द्वारा दिखाये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष छोगा लाल जी, रामरतन जी, आशा जी, सुनिता जी, सविता जी, मनीस जी, उपस्थित थे अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रांत महिला प्रमुख मंजु दीक्षित ने संबोधित किया।