सप्तम् श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन

 सप्तम् श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन
सप्तम् श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन

विसंके जयपुर 2 मई 2017। सेवा भारती समिति राजस्थान द्वारा वैशाख शुक्ल नवमी वि.सं. 2074 (जानकी नवमी) दिनांक 4 मई गुरूवार को सातवां सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन अम्बाबाडी स्थित आदर्श विद्या मन्दिर प्रांगण में सम्मन्न होगा। प्रातः 9 बजे से विवाह की रस्में प्रारम्भ होगी और 12ः15 बजे से विवाह संस्कार प्रारम्भ होगा।

कार्यक्रम के संयोजक नवल बगडिया ने बताया की समाज के सभी जाति वर्ग के निर्धन परिवारों की कन्याओं की सेवार्थ सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जयपुर शहर में गत 6 वर्षो सभी जातीयों के 275 एवं राजस्थान में 1292 जोडो का विवाह सम्मपन्न करवाया जा चुका है। उन्हांने बताया कि इस वर्ष 19 जातीयों के 46 जोडो का विवाह समिति द्वारा सम्पन्न करवाया जायेगा। जिसमें द्वियांग जोडे भी परिणय सूत्र में बंधेगें।

नव जोडो को संतो का मिलेगा आर्शीवाद
प.पू. ब्रह्म पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री नारायण दास जी महाराज, त्रिवेणी धाम एवं अग्रपीठाधीश्वर स्वामी डॉ. राघवाचार्य वेदान्ती जी महराज, रेवासाधाम के सानिध्य में सर्व जातीय सप्त रामजानकी विवाह सम्मेलन सम्पन्न होगा। साथ ही महामण्डलेश्वर पू. श्री राम बालकदास जी, (राम लक्ष्मण आश्रम), पूज्य सीयारामदास जी, पू. वेदान्ती सन्त हरिशंकर दास जी महाराज (सियाराम दास जी की बगीची), महामण्डलेश्वर महंल श्री बालमुकुन्दाचार्य जी (हाथोज), पू. सन्त मुन्ना दास जी खोडा (नवल सम्प्रदाय) एवं पूज्या साध्वी समदर्शी जी जामडोली का भी सान्ध्यि एवं आर्शीवाद प्राप्त होगा।

समाज बन्धु सम्भालेगें सभी व्यवस्थाएं
सेवा भारती द्वारा आयोजित होने वाले इस सर्व जातीय विवाह सम्मेलन में होने वाली व्यवस्थाएं सभी समाज के बन्धुओं द्वारा सम्भाली जायेगी। जिसमें भोजन से लेकर विवाह की अन्य व्यवस्थाएं शामिल है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 9 =