नव वर्ष के स्वागत में जुटी छोटी काशी

जयपुर 17 मार्च (विसंके)। भारतीय नववर्ष 2075 के स्वागत के लिए छोटी काशी पताकाओं और झालरों से अटने लगी है। शहर में अनेक टोलीयां घर-घर जाकर भगवा पताकाएं लगा रही है। इसी क्रम में संघ के जयपुर प्रान्त कार्यालय, भारती भवन से आज संघ के क्षेत्रीय प्रौढ प्रमुख एवं वरिष्ठ प्रचारक कैलाश चन्द्र जी ने ऐसी कुछ टोलीयों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कैलाश चन्द्र ने बताया कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से प्रारम्भ होने वाला नववर्ष पूर्णतः तर्कसंगत है। यह दिन अनेक विशेषताओं के लिये भी जाना जाता है। भारतीय कालगणना का प्रारम्भ भी इसी दिन हुआ है। प्रकृति का नव रूप भी हमें इसी दिन से देखने को मिलता है।

IMG-20180317-WA0075संघ कार्यालय से रवाना हुई इन टोलीयों में युवा और बाल कार्यकर्ताओं के साथ प्रौढ कार्यकर्ता भी उत्साह में नजर आये, जो भारतमाता की जय, वंदेमातरम, भारतीय नववर्ष मंगलमय हो के उदघोष लगाते हुए निकले। यह टोलीयां भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए घर-घर जाकर ऊॅं अंकित पताकाएं लगा रही है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + eighteen =