जयपुर में राष्ट्र सेविका समिति की शाखाओ से सेविकाएं ग्रीष्म अवकाश में लगने वाले शिविर में भाग लेंगी , यह शिविर १९ मई शाम ७ बजे से २४ मई शाम ५ बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर स्थान जवाहर नगर स्थित प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर रहेगा। समिति से जुड़ी सपना वर्मा ने बताया कि स्वस्थ्य शरीर, सवेदना युक्त मन, ज्ञान बुद्धि ऐसे देविय गुणों का विकास करने हेतु राष्ट्र सेविका समिति प्रतिवर्ष ऐसे शिविरों का आयोजन करती है. प्रतेयक नारी अपने पारिवारिक जीवन के साथ कुछ समय राष्ट्र के कार्यो में लगाया
जाये यह बात ध्यान में रख कर समिति ,शिविर एवं शिक्षा वर्ग के आयोजन के पीछे संकल्पना रहती है।
समिति के कार्य को जयपुर के ५ भागो में बाटा गया है. जयपुर में इसकी १२ शाखएँ हैं । इस शिविर में अलवर, टोंक, करौली , धौलपुर से कई सेविकाएँ भी भाग लेंगी । इस शिविर की वर्गाधिकारी विजयलष्मी, शिविर में प्रचारिका प्रमिला भी रहेगी . इस कार्यक्रम में लगभग ७० से ७५ सेविकाएँ शामिल होने की उम्मीद है।