राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अमृतसर हमले की निंदा की

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो पूरा राष्ट्र – स. बृजभूषण सिंह बेदी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अमृतसर में निरंकारी आश्रम पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ पूरे राष्ट्र से एकजुट होने की अपील की है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंजाब प्रांत के संघचालक स. बृजभूषण सिंह बेदी जी ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया शांति व विश्व भाईचारे के प्रतीक श्री गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती वर्ष समारोह की तैयारियों में जुटी है, ऐसे अवसर पर गुरुओं की पावन नगरी में आतंकियों ने खून की होली खेल कर पूरी मानवता को चुनौती दी है.

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि प्रदेश में सुरक्षा व गुप्तचर व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए और आतंकियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयत्न करे. संघचालक जी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश व सरकार के साथ चट्टान की भांति खड़ा है और आतंकियों के उद्देश्यों को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगा.

उन्होंने आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 10 =