पुलवामा हमलाः स्टैचू सर्किल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विविध संगठनों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

0ec41b32-97d0-467e-b7a7-dd45c45929da

जयपुर 15, फरवरी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को शहरवासियों ने  श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम स्थलों पर लोगों ने एकत्रित हो शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकियों के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया।  स्टैचू सर्किल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य विविध संगठनों की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों की तादाद में युवाओं के साथ बच्चे, बुजुर्ग और मातृशक्ति ने पहुंचकर शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की। वंदे मातरम, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ श्रद्धांजलि सभा में आए नागरिकों ने आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर देश हित में एकजुट रहने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हर समुदाय और वर्ग के लोग मौजूद थे।  संघ की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और व्यापारी वर्ग भी उपस्थित रहे।

98a36613-43f5-4bd4-b314-40034a9cb57b

कार्यक्रम में रिटायर्ड कर्नल धनेश चंद्र गोयल, डा० रमेशअग्रवाल व हेमन्त सेठिया आदि ने लोगों को संबोधित किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी का वक्तव्य भी पढ़ कर सुनाया गया जिसमें कहा गया कि संकट की इस घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेना और सरकार के साथ है। उन्होंने सरकार से इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।

ce3865d7-d5e0-4f6b-bb35-6006f3701fbe

शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

 कार्यक्रम में कर्नल धनेश चंद्र गोयल ने कहा कि सभी लोग शहीद सैनिकों के परिवार के साथ खड़े रहें और देखें कि इस दुखद घड़ी में शहीदों के परिवारों की क्या और किस प्रकार सहायता कर सकते हैं। देशहित में सदैव तैयार खड़े रहना ही उनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम स्थल पर 2000 से अधिक संख्या में लोग मौजूद थे जो कैंडल मार्च, वाहन रैली और मशाल जुलूस के साथ अमर जय जवान ज्योति तक जाते-जाते बढ़कर 10000 तक हो गए। वहां विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग प्रकार से शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

2a7fc811-dd48-4181-b85d-83e98948ab47

जगह जगह आक्रोष

आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर में जगह जगह कार्यक्रम किए गए दुर्गापुरा, सांगानेर मानसरोवर, चार दिवारी सहित कई अन्य जगहों पर लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ क्रोध प्रकट किया।

7dc42143-d2d3-44f9-b6f2-df789681ecad

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 4 =