राष्ट्र सेविका समिति की लगभग 400 स्वयंसेविकाओं ने बुधवार को दिल्ली के लाजपत नगर-4 क्षेत्र में पथ संचलन निकाला. लगभग ढाई किलोमीटर के पथ संचलन में अनेक वाहन भी शामिल थे, जिन पर भारत माता और सेविका समिति की संस्थापिका स्वर्गीय लक्ष्मीबाई केलकर जी के चित्र लगाए गए थे. जगह-जगह उनका स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया.
नेहरू नगर के गोवर्धन लाल त्रेहान सरस्वती बाल मंदिर में 01 जून से 16 जून तक राष्ट्र सेविका समिति के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रही स्वयंसेविकाओं का यह पथ संचलन इसी प्रशिक्षण वर्ग का भाग है.
राष्ट्र सेविका समिति की दिल्ली प्रांत कार्यवाहिका सुनीता भाटिया जी ने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति हर वर्ष प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है. इन वर्गों का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं और युवतियों को स्वसंरक्षण क्षम बनाना. इसीलिए इसमें उन्हें शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकें।