जयपुर, 13 अप्रेल। सेवा भारती संगठन कई सालों से सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। उसकी ओर से सेवा वस्तियों में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित हजारों सेवाप्रकल्प संचालित कर अनेकानेक सेवा कार्य किये जा रहे हैं। जरूरतमंदों तक सेवाएं पहुंचे इसके उद्देश्य से समय—समय पर संबंधित कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, बैठकें आदि कार्यक्रम किये जाते रहते हैं जिसमें संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलता है।
कार्य की संभाल कीदृष्टि से सेवा भारती के अखिल भारतीय अधिकारी श्री प्रवीण भाई ओतीया जी पांच दिवसीय प्रवास पर राजस्थान आ रहे हैंं। वे 14 अप्रेल को भरतपुर, 15 को अलवर, 16 को दोसा, 17 को सीकर एवं 18 अप्रेल को जयपुर शहर में रहेंगे। इस दौरान वे सेवा भारती से जुडे. कार्यकर्ताओं की बैठकों में तो रहेंगे ही साथ ही सेवा वस्तियों में चल रहे सेवा प्रकल्पों को भी देखेंगे। श्री ओतीया जी 14 अप्रेल को प्रात 10 बजे भरतपुर के जवाहरसिंह नगर स्थित समिधा भवन में आयोजित ‘सामाजिक समरसता संगोष्ठी’ के मुख्य वक्ता होंगे। ये संगोष्ठी सामाजिक समरसता मंच, भरतपुर द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती दिवस पर आयोजित की जा रही है।