जयपुर में पहला शिशु संगम: 19 विद्यालयों के 5 हजार बालक व अभिभावक होंगे शामिल

संविधान दिवस पर होगा आयोजन

जयपुर । महानगर का पहला शिशु संगम 26 नवंबर को जवाहर नगर स्थित सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा। संविधान स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 5 हजार स्कूली बालक व उनके अभिभावक शामिल होंगे। शनिवार को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आदर्श शिक्षा परिषद जिला समिति के अध्यक्ष गोविंदप्रसाद अरोडा ने पत्रकारों को बताया कि भारत में करीब सात दशक पूर्व संविधान सभा स्थापना कर इसे लागू किया गया था, इस अवसर पर मंगलवार 26 नवम्बर को जयपुर महानगर के 19 विद्यालयों के 3 से 7 वर्ष आयु वर्ग के भैया-बहिनों का शिशु संगम का आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदर्शनी व कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसका उदघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डाॅ. शैलेन्द्र करेंगे। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा पथ संचलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व शारीरिक प्रदर्शन भी होंगे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − nine =