जयपुर। भारतीय किसान संघ का ‘अखिल भारतीय अधिवेशन’ 19 से 21 फरवरी को जयपुर के निकट मुहाना मण्डी परिसर में होगा। अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर है। किसान संघ से जुडे. सैंकडों कार्यकर्ता विभिन्न व्यवस्थाओं में जुटे हुये है। प्रतिदिन सैंकडों किसान श्रमदान कर अधिवेशन स्थल को व्यवस्थित बनाने में योगदान दे रहे है।
जानकारों के अनुसार अधिवेशन स्थल पर 18 फरवरी को किसान मेला लगेगा जिसमें किसान भाई कृषि से जुडे यंत्रों, जैविक खेती आधारित उत्पादों आदि की स्टोल लगाएंगे। 19 फरवरी को खुला अधिवेशन होगा जिसमें देशभर से करीब एक लाख किसान हिस्सा लेंगे। खुले अधिवेशन को भारतीय किसान संघ से जुडे. अखिल भारतीय अधिकारी संबोधित करेंगे। खुला अधिवेशन के बाद किसान संघ के पदाधिकारियों की श्रेणी से बैठकें रहेगी। मंचीय कार्यक्रमों के लिए विशाल सभागार का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। इस विशाल सभागार का नामकरण भारतीय किसान संघ के संस्थापक स्व.दंतोपत्त जी ठेंगडी पर रखा गया है। अधिवेशन में शामिल होनेवाले किसानों के लिए आवास की उचित व्यवस्था की जा रही है। आवास के लिए चार गांव बनाये गये है जिनका नाम कालडी, महु, देवा दुल्हापुर व गोगामेडी रखा गया है। ये गांव आदिगुरू शंकराचार्य, डॉ.अंबेडकर, स्वामी सहजानंद सरस्वती व हनुमानगढ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है।