केशवपुरावासी विकसित करेंगे सुंदर बगीचा

5ca49bc1-9c07-425e-abe8-6b47fd788513जयपुर (विसंके)। केशवपुरा आदर्श ग्राम विकास समिति की बैठक सोमवार को केशवपुरा आदर्श ग्राम स्थित सार्वजनिक परिसर में संपन्न हुई। बैठक में पिछले दिनो आयोजित कार्यक्रम और योजना की समीक्षा हुई साथ ही आगामी 1 साल तक किए जाने वाले कार्यों की योजना बनाई गई। योजना के अनुसार भारतीय सभ्यता संस्कृति से जुडे कार्यक्रम तो आयोजन किए जाएंगे ही साथ ही केशवपुरा ग्राम के मध्य स्थित सार्वजनिक परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सार्वजनिक परिसर सुंदर लगे इसके लिए सार्वजनिक परिसर को सुंदर बगीचे के रूप में विकसित किया जाएगा। यह कार्य विकास समिति ग्रामवासियों के आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग से करेगी। आरंभ में पशुओं से सुरक्षा के लिए सार्वजनिक परिसर के चारों तरफ लोहे की जाली लगाई जाएगी उसके बाद मौसमानुसार फलदार और छायाकार पौधें लगाए जाएगे।

f149d9fa-2474-46c5-b1e4-a5169007bf1d“केशवपुरा वासियों ने की श्रमसाधना”

केशवपुरा आदर्श ग्राम विकास समिति की ओर से हर माह की भांति इस माह आज अमावस्या को केशवपुरा आदर्श ग्राम में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्यों,केशवपुरावासी एवं स्वयंसेवकों ने 4 समूह बनाकर सार्वजनिक परिसर की सफाई की। शिवालय के निकट स्थित जगह को फुलवारी के रूप में विकसित किया गया। फुलवारी के स्थान से जमी गंदगी साफ कर शुद्ध मिट्टी डाली। उसके बाद जैविक खाद डालकर उसमें हजारे की पंखुडियां बोई गई ताकी हजारे के पौधे उग सके।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =