60 लाख रुपए की लागत से केशवपुरा आदर्श ग्राम की सभी गलियों में पक्की सड़क बनेगी। पंचायत के सरपंच ने स्वीकृति देकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केशवपुरा को आदर्श ग्राम बनाने की तरफ हम सब को मिलकर कदम बढ़ाना होगा। ग्राम वासियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के सामूहिक प्रयास से सड़क बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। केशवपुरा आदर्श ग्राम में वाटर हार्वेस्टिंग पर भी काम होगा, जिससे अब वहां कीचड़ गंदगी नहीं होगी ।
उल्लेखनीय है कि यह गांव 1983 में आई भीषण बाढ़ में पूर्णतया नष्ट हो गया था। इस गांव के पुनर्निर्माण का प्रयास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रेरित स्वयंसेवकों की समिति एवं गांव वासियों के सहयोग से हुआ था।