जयपुर 18 दिसम्बर। क्रीडा भारती का तीन दिवसीय’राष्ट्रीय खेल संगम’ 26 दिसम्बर से जयपुर में होगा। यह जानकारी क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीचेतन चौहान ने पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान दी।
श्री चेतन चौहान ने बताया कि क्रीडा भारती, राजस्थान की ओर से आयोजित यह ‘राष्ट्रीय खेल संगम’ 25 से 27 दिसम्बर को केशव विद्यापीठ जामडोमी में होगी जिसका उद्घाटन 25 दिसम्बर प्रातः 10 बजे राजस्थान राज्य के खेल मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की ओर से किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, क्रीडा भारती प्रांत अध्यक्ष गोपाल सैनी सहित अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाडी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य आकर्षण
24 दिसम्बर शाम को जोधपुर से जयपुर पहंुचेगी अल्ट्रा रिले
मैराथन।
देष भर से चयनित 11 टीमों के मध्य महिला एवं पुरूष वर्ग के
कबड्डी के फाईनल मैच व रस्सा कसी प्रतियोगीता।
27 दिसम्बर को चैगान स्टेडियम में सार्वजानिक कार्यक्रम प्रातः
10 बजे जिसमें योगासन, मलखम्ब, तलवार बाजी, मार्षल आर्ट व अन्य
भारतीय खेलों का प्रदर्षन होगा।