गो—पालन संबंधित समस्याओं पर विचार—विमर्श

images—गो ग्राम सेवा संघ, राजस्थान का गठन
—जल्दी ही राज्य सरकार को कराएंगे समस्याओं से रूबरू
जयपुर, 9 मई। जयपुर स्थित भारती भवन में 8 मई को प्रदेशभर के चयनित गो—भक्त, गो—पोलक एवं गोशाला संचालकों की बैठक हुई। बैठक में गो—पालकों, गोशाला संचालकों एवं किसानों को गाय पालन में आ रही समस्याओं पर विचार—विमर्श किया गया, साथ ही संबंधित समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाने की बात पर सहमती बनी। इस अवसर पर गो ग्राम सेवा संघ, राजस्थान का गठन किया गया। सीकर निवासी नवरंगलाल शर्मा गो ग्राम सेवा संघ, राजस्थान के अध्यक्ष निर्वाचित हुये। भारतीय किसान संघ के रा.महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी व राजस्थान विहिप के प्रदेशाध्यक्ष नरपतसिंह शेखावत को मार्गदर्शन मण्डल में शामिल किया गया है। इस दौरान गो ग्राम सेवा संघ, राजस्थान की जिला व तहसील स्तर पर कार्यकारणी बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + eighteen =