विसंके जयपुर। आज चिकित्सा प्रणाली व्यवसाय बन गई है, यह दुर्भाग्य की बात है। आज अवश्यकता है कि चिकित्सा सबके लिये सुगम और सुलभ हो यह कहना था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी का। वह दरभंगा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंसर अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा की सिर्फ सरकारी स्तर पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी बदलाव लाने की आवश्यकता है। इस अस्पताल से इस क्षेत्र के रोगियों को काफी राहत मिलेगी।
डॉ. भागवत ने कहा कि स्वयंसेवक समाज की सेवा में प्रवृत्त हों। अपने बच्चों को अच्छा संस्कार दे। कुटुम्बियों को समय दे। अपने आसपास रहने वाले ग़रीबों की बिना जाति-पाति के दुर्गुणों में पड़कर मदद करे। सामाजिक समरसता पर ध्यान दें और छोटे किसानों की कृषि लागत को कम करने के लिए गौ वंश का
संरक्षण करें तथा समेकित और उपयोगी एवं कम लागत की खेती के लिए प्रोत्साहित भी करें और मदद भी करे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी.पी. ठाकुर जी ने दरभंगा में एम्स खोलने की आवश्यकता बताई। जिला संघचालक डॉ. अशोक सिंह जी ने कहा कि दरभंगा में शीघ्र डॉ. हेडगेवार ब्लड बैंक प्रारम्भ होगा।