
चीनी वस्तुओं के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन
विसंके जयपुर। सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अक्टूबर-नवम्बर माह तक चलने वाले देशव्यापी आंदोलन में प्रत्येक जिला केन्द्र पर चीनी व अन्य विदेशी वस्तुओं के विरोध में समाज जागरण के कार्यक्रम होगें। जिनके द्वारा विदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश को होने वाली आर्थिक हानि तथा अन्य नुकसानों के बारे में जनता को जागरूक किया जायेगा।