आदरणीय जगदीश उपासने जी का माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति नियुक्त किए जाने के बाद प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान में पहली बार आगमन पर प्रेरणा परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। नवनियुक्त कुलपति जगदीश उपासने जी ने पत्रकारिता शिक्षा के विविध पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। कुलपति जगदीश उपासने जी ने पत्रकारिता जगत में प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मीडिया यानि मीडियम या माध्यम। मीडिया को लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ कहा जाता है। इसी से मीडिया के महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। समाज में मीडिया की भूमिका संवादवहन की होती है। मीडिया समाज के विभिन्न वर्गों, सत्ता केन्द्रों, व्यक्तियों और संस्थाओं के बीच पुल का कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत के सामने आज जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की चुनौती है। इसके लिए पत्रकारों और पत्रकारिता की नई पौध को सही प्रशिक्षण की आवश्यकता है। प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सामाजिक सरोकारों की पूर्ति के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय हर संभव सहयोग करेगा। गौरतलब है कि आदरणीय जगदीश उपासने जी प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष भी हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के संयुक्त प्रचार प्रमुख आदरणीय कृपाशंकर जी, प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान की निदेशक प्रोफेसर (डा.) बंदना पाण्डेय, संस्थान के सचिव रवि श्रीवास्तव, डा. अनिल त्यागी, रमन चावला, शिव प्रताप सिंह, प्रभाकर वर्मा, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद के क्षेत्रीय निदेशक डा. एस.एन गुप्ता, प्रोफेसर अमिताभ श्रीवास्तव, प्रोफेसर बी.एस निगम, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सिंह, डा. अखिलेश मिश्र, भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य केशव कुमार, आदित्य देव त्यागी आदि लोग उपस्थित थे।