जम्मू कश्मीर के अलगावववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर लगा प्रतिबंध

पीओजेके के बालाकोट में जैश आतंकियों पर कार्रवाई करने के बाद अब केंद्र सरकार ने कश्मीर में बैठे पाकिस्तान परस्त अलगाववादियों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है. पहले चरण में सरकार ने जम्मू कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार की अधिसूचना के अनुसार जमात ए इस्लामी कश्मीर में आतंक को फैलाने में शामिल है. साथ ही देश के टुकड़े करने की साज़िश में भी शामिल रहा है. पाकिस्तान की शह पर जमात-ए-इस्लामी जम्मू कश्मीर में इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था. लिहाजा सरकार ने उस पर अगले 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.

जमात ए इस्लामी के बड़े नेताओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जमात ए इस्लामी संगठन सैकड़ों मदरसे और मस्जिदों का संचालन करता है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक जमात इन मदरसों और मस्जिदों में देश विरोधी कार्यवाही में शामिल है.

राज्य में किसी भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के मामले से निपटने के लिए बीएसएफ पहले ही तैनात की जा चुकी है.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 15 =