विसंके जयपुर 06 सितम्बर 2017। आंखो के बिना जीवन कैसा होता है, जीवन में अंधकार के एहसास का अनुभव जयपुर की युवा शक्ति ने आंखो पर पट्टी बांध कर गुरूवार को सक्षम युवा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित अंधत्व निवारण जन जागृति दौड (ब्लाईन्ड वॉकिंग) में भाग लेकर किया। जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। यह दौड जयपुर नगर निगम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर रामबाग सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, जन पथ होते हुए सवाई मान सिंह स्टेडियम में पंहुची।
ब्लाईन्ड वॉकिंग के बाद स्टेडियम के एथेलेटिक्स ट्रेक पर दृष्टि बाघित विद्यार्थीयों की दौड एवं अन्य प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। इसका दौड का उद्देश्य दृष्टि बाधित बच्चों की प्रतिभा को आगे लाना, तथा समाज में उनको स्थान एवं सम्मान दिलाने का एक प्रयास है।
दौड को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रान्त प्रचारक निम्बाराम जी, जयपुर नगर निगम के महापौर अषोक लाहोटी, सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. सुकुमार जी के साथ डॉ. एस.एस. अग्रवाल हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल) द्वारा जयपुर में अंधत्व निवारण का बेडा उठाया है। सक्षम द्वारा जुलाई मास में जयपुर मेंं घर घर जाकर नेत्र रोग और अंधत्व से पीडित रोगीयों को चिन्हित किया गया।