जिस दिन अखंड भारत होगा उस दिन शहीदों को होगी सच्ची श्रद्धांजलिः इन्द्रेश

जयपुर (विसंके)। download (1)वर्ष 1947 में देश आजाद नहीं हुआ था बल्कि देश का विभाजन हुआ था, क्योंकि शहीदों ने जिस अखंड भारत की आजादी के लिए जेलें काटी, गोलियां खायी व हंसते−हंसते फांसी के फंदे को चूमा वो भारत लाहौर से ढाका तक था। ये उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार ने हरियाणा के करनाल में व्यक्त किए। निफा द्वारा शहीद−ए−आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 88वें शहादत दिवस पर आयोजित उतर भारत युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर हम वास्तव में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी है तो हमें भारत भूमि को जमीन का टुकड़ा न समझ कर भारत माता समझना होगा। जब हम सभी का जुड़ाव भारत माता के साथ हो जाएगा तो धर्म, जाति, क्षेत्र व भाषा के नाम पर झगड़े अपने आप समाप्त हो जाएंगे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =