देवपुत्र गौरव सम्मान समारोह सम्पन्न

दो दिवसीय महिला बाल साहित्यकार सम्मेलन

सरस्वती बाल कल्याण न्यास द्वारा प्रकाशित देवपुत्र बाल मासिक के सप्तम देवपुत्र गौरव सम्मान 2018 समारोह का आयोजन देवपुत्र सभागार में सम्पन्न हुआ. पटना के सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ. भगवती प्रसाद द्विवेदी को विद्याभारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी (नई दिल्ली) एवं ख्यात साहित्यकार लीला मेंहदले (पुणे) सहित देशभर से आई महिला बाल साहित्यकारों की सारस्वत उपस्थिति में मानपत्र, शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान निधि भेंट कर सम्मानित किय गया.

इस अवसर पर देवपुत्र द्वारा आयोजित विभिन्न पुरस्कार एवं अन्य सम्मान भी प्रदान किए गए. मायाश्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पद्मा चौगांवकर (गंजबासौदा) को उनकी बाल कहानी संग्रह ‘सतरंगी कहानियाँ’ के लिए प्रदान किया गया. डॉ. परशुराम शुक्ल बाल साहित्यकार पुरस्कार के विजेता डॉ. लता अग्रवाल एवं डॉ. सुधा गुप्ता ‘अमृता’ को  प्रताप सम्मान, राजेन्द्र कोचला ‘अम्बर’ को उनकी कृति क्रांतिकारी और उनके अमर पत्र के लिए सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन डॉ. विकास दवे एवं आभार प्रदर्शन प्रबंध न्यासी राकेश भावसार ने किया.

सरस्वती बाल कल्याण न्यास द्वारा आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय महिला बाल साहित्यकार सम्मेलन भी देवपुत्र सभागार में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में विविध सत्रों में डॉ. विमला भण्डारी, सलुम्बर (राजस्थान), डॉ. लीना मेंहदले, पुणे (महाराष्ट्र), पवित्रा अग्रवाल, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), डॉ. इन्दुराव, गुरुग्राम (हरियाणा), डॉ. प्रभा पंत, हल्द्वानी (उत्तराखण्ड), सहित अन्य व स्थानीय महिला बाल साहित्यकारों ने संस्कारक्षम बाल साहित्य लेखन-लेखिकाओं की सहजवृत्ति, बाल साहित्य में उपदेश का निषेध कितना उचित?, बाल साहित्य : बालिका विमर्श को कितना स्थान?, आध्यात्मिक जीवन मूल्य देने में समर्थ लेखनधर्मी मातृशक्ति, ओजस्विनी/तेजस्विनी बालिकाएं कैसे साकार रहें?, वर्तमान बाल साहित्य में सूखती वात्सल्य रसधारा जैसे विषयों पर सार्थक विमर्श सम्पन्न हुआ.

सम्मेलन का उद्घाटन सत्र स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित रहा. उनकी जयंती के उपलक्ष्य में शारदामठ इन्दौर की परिव्राणिक पूज्या अमितप्राणा जी (माताजी) एवं डॉ. विमला भण्डारी ने मार्गदर्शन दिया. कृष्ण कुमार अष्ठाना ने विवेकानंद जी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. महिला बाल साहित्यकार सम्मेलन के द्वितीय दिवस विभिन्न कृतियों का लोकार्पण किया गया.

devputra-samman-samaroh-3 devputra-samman-samaroh-4 wallpaper-3_1547381432

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 17 =