भाषाई एवं हिंदी पत्रकारिता विश्व पत्रकारिता का नेतृत्व करें- मनोज कुमार
जयपुर 15 मई, भाषाई एवं हिंदी पत्रकारिता पत्रकारिता क्षेत्र का नेतृत्व करें. परतंत्रता के समय जो छवियाँ व्यवस्थाएं,रचनाएं बिगाड़ी गई उसे सुधारने की जिम्मेदारी पत्रकार बंधु निभाएं l यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत के प्रचार प्रमुख मनोज कुमार ने कही. वे विश्व संवाद केंद्र जयपुर एवं केशवपुरा आदर्श ग्राम विकास समिति केशवपुरा तहसील चाकसु के संयुक्त तत्वाधान में केशवपुरा आदर्श ग्राम में आयोजित ‘नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह’ में उपस्थित पत्रकार एवं समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि सृष्टि के प्रथम संवाददाता आद्य पत्रकार देवर्षि नारद थे जिनकी बात कभी रद्द नहीं होती थी. तीनों लोकों में सहज गमन किया करते थे और पक्ष विपक्ष दोनों से संवाद कायम रखते थे.
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार देवर्षि नारद उपयुक्त व्यक्ति को उपयुक्त काम सौपा करते थे ताकि व्यक्ति का अनुभव समाज हित में काम आ सकें। यह काम वर्तमान पत्रकार बंधुओं को भी करना चाहिए ताकि इसका लाभ समाज को मिल सके.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मॉर्निंग न्यूज़ के संवाददाता श्री ओम प्रकाश ने बताया कि पत्रकारिता को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.आसपास समाज में व्याप्त बुराइयों और अव्यवस्थाओं को दूर करने की दृष्टि भी रखनी चाहिए. इस अवसर पर मंच पर प्रेस क्लब चाकसू के अध्यक्ष श्री विनोद जी एवं जिला प्रचारक श्री गिरिराज जी भी उपस्थित थे. इस अवसर पर सांगानेर, कोटखावदा एवं चाकसू क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया. समारोह में 14 पत्रकारों को सम्मानित किया गया।