पत्रकारों की अपनी विश्वसनीयता होनी चाहिए – डॉ. प्रदीप चंद अग्निहोत्री

जयपुर (विसंकें)। देवर्षि नारद जयंती समारोह में हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय, शिमला के कुलपति डॉ. प्रदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकारों की अपनी विश्वसनीयता होनी चाहिए। कौन सा समाचार देना और कौन नहीं देना, इसे ध्यान रखना चाहिए। जिस प्रकार नारद एक जगह से दूसरी जगह समाचार पहुंचाने का काम करते थे, उसी तरह आज के पत्रकार भी करते हैं। नारद खबर पहुंचाने में बहुजन हिताय और बहुजन सुखाय का ध्यान रखते थे। वही स्थिति आज के समय में पत्रकारों को रखनी चाहिए। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन विश्व संवाद केंद्र की ओर से रांची प्रेस क्लब में आयोजित देवर्षि नारद जयंती सह पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक रविशंकर जी, सह प्रांत प्रचारक दिलीप जी आदि लोग उपस्थित थे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + two =