—ईसरानाथ धाम आश्रम में पौधारोपण
—समाज—बंधुओं ने दो—दो पौधे लगाने एवं उसकी रक्षा का लिया संकल्प
विसंकेजयपुर
झुंझुनु, 4 अगस्त। राजस्थान को हरा—भरा करने के उद्देश्य से अपना संस्थान इस साल सघन पौधारोपण अभियान चला रहा है। यह अभियान दिन—प्रतिदिन आम समाज के बीच उतर रहा है। इस अभियान के तहत राजस्थान नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में भी सघन पौधारोपण किया जा रहा है। यह अभियान अब जनआंदोलन बन चुका है। जगह—जगह सामाजिक, धार्मिक एवं सरकारी संस्थाओं की ओर से किये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रमों से इसका अनुमान लगाया जा सकता है।
इसी अभियान के प्रेरणा से झुंझुनु के ईसरा धाम आश्रम में गुरुवार को पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महंत सावताराम जी ने पौधारोपण कर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। डॉक्टर राकेश सैनी ने पेडों की महत्व पर प्रकाश डाला। गांधी नवजीवन स्कूल के निदेशक रामनिवास सिंगोदिया ने क्षेत्र में सब को दो—दो पौधा रोपने का संकल्प दिलाया। पार्षद श्यामलाल सैनी और व्याख्याता रतनलाल सैनी ने उपस्थित विद्यार्थियों से पौधे लगाने के साथ उनकी रक्षा की भी चिंता करने की बात कही।