प्रत्येक अमावस्या को केशवपुरा करेगा श्रम साधना

  • केशवपुरा आदर्श ग्राम
  • श्रमदान कर लिया केशवपुरावासियों  ने संकल्प

जयपुर 13 जुलाई (विसंकें)। जयपुर के निकट चाकसू तहसील स्थित केशवपुरा आदर्श ग्राम में आज अमावस्या शुक्रवार को केशवपुरा आदर्श ग्राम विकास समिति की ओर से श्रम साधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रम साधना कार्यक्रम में प्रत्येक परिवार की सहभागी रही. ग्रामवासियों की ओर से अपना घर, आसपास मार्ग, सामुदायिक केंद्र, शिवालय एवं सार्वजनिक परिसर की सफाई की गई. गांव की माताओं और बहनों ने अपने घर और आसपास मार्ग की सफाई की जबकि पुरुषों ने शिवालय व सार्वजनिक परिसर को स्वच्छ करने के लिए झाडू लगाई और झाड़-झंखाड़ हटाए.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगानेर जिले के माननीय संघचालक श्री  रामकरण शर्मा ने बताया कि केशवपुरा आदर्श ग्राम सन 1981 में  संघ की प्रेरणा से गठित  राजस्थान बाढ़ पीड़ित एवं पुनर्वास समिति  द्वारा  निर्मित है। समय-समय पर  इस गांव में  समिति द्वारा  संस्कार देने के उद्देश्य से अनेक प्रकार के कार्यक्रम  किए जाते रहे हैं. कार्यक्रम की श्रंखला में ग्राम विकास समिति की पूर्व में बैठक हुई थी जिसमें इस अमावस्या को केशवपुरा में श्रम साधना करना तय हुआ.तय कार्यक्रम के अनुसार पूरा गांव श्रम साधना में लगा.श्रम साधना के बाद ग्रामवासी सामूहिक रूप से बैठे जिसमें प्रत्येक महीने की प्रत्येक अमावस्या को पूरे गांव में श्रम साधना करने का निर्णय लिया गया.

image1 (1) image2 image3 image4

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 1 =