
फिर बनने लगा रोजगारेश्वर महादेव मन्दिर

फिर बनने लगा रोजगारेश्वर महादेव मन्दिर
विसंके जयपुर 29 नवम्बर। हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारो के बीच आज जयपुर के छोटी चौपड स्थित रोजागारेशर महादेव मन्दिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ। विदित है कि जयपुर मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान जयपुर के मन्दिरों को तोडा गया था। हिन्दू समाज और संतो के विरोघ के पश्चात् पुनः कुछ मन्दिरों को यथा स्थान प्रतिष्ठित करने का कार्य किया गया तथा पुनः मन्दिर का निर्माण करवाने का आश्वासन सरकार और जयपुर मेट्रो द्वारा दिया गया।
आज पुनः छोटी काशी के रोजगारेश्वर महादेव मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ प्रारम्भ हुआ। मन्दिर का पुनः निर्माण हिन्दू समाज के लिए अति हर्ष का विषय है।