जयपुर (विसंकें)। सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में मतदान के 3 दिन पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इमाम साहिब के अरखारा इलाके में सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियों को मार गिराया। मारे गये आतंकियों में बुरहान वानी गैंग का आखिरी बचा आतंकी कमांडर लतीफ टाइगर भी शामिल है। जोकि पिछले कम से कम 5 सालों से आंतकी गतिविधियों में लिप्त था। जोकि सुरक्षाबलों पर हमले और नये आतंकियों को रिक्रूट करने में शामिल था। हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए ये बड़ा झटका है।
मारे गये दूसरे आतंकी की पहचान तारिक मौलवी उर्फ मुफ्ती वकास के तौर पर हुई है। दोनों आतंकियों के पास से एके रायफल, मैगज़ीन और गोला-बारूद बरामद हुआ है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने स्थानीय लोगों को एनकाउंटर साइट से दूर रहने की सलाह दी है। पहले एनकाउंटर साइट सुरक्षित बनाया जायेगा। इलाके में हाई स्पीड इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि 6 मई को इसी जिले में मतदान होना है।