#स्वागत नव वर्ष
अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जयपुर 18 मार्च (विसंके)। भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2075 के स्वागत में आज जयपुर सहित अनेक स्थानों पर भिन्न भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कई स्थानों पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलन किया गया। शहर में आज मन्दिरों पर गज पूजन कर गज यात्रा निकाली गई, तो कहीं कुमकुम तिलक लगाकर नववर्ष की बधाई दी गई। शहर में अनेक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संघ कार्यालय भारती भवन पर भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें बाल कलाकरों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किये। सवाई मानसिंह अस्पताल में एन.एम.ओ. ने गायत्री परिवार के सहयोग से यज्ञ का अयोजन किया। राष्ट्र सेविका समिति की कार्यकर्ताओं ने गांधी नगर रेल्वे स्टेषन पर तिलक लगाकर लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
झोटवाडा , करधनी क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन हुआ। भारत विकास परिषद ने सेवा सदन में कवि सम्मेलन का अयोजन किया।