जयपुर, 30 जुलाई। भारतीय मजदूर संघ का 65वां स्थापना दिवस राजस्थान प्रदेश में मनाया गया। प्रदेश की 350 यूनियन एवं 33 जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रमों के क्रम में आम सभाएं, रेलिया, रक्तदान शिविर, सह भोज एवं पौधारोपण एवं वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए. यूनियनों के कार्यालयों पर नया झंडा फहराया गया एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला एवं प्रदेश कार्यालयों पर भी भारतीय मजदूर संघ का नया झंडा फहराया गया. जयपुर में आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष बिशन सिंह तंवर, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री राजाराम, अखिल भारतीय सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुचरणसिंह गिल एवं विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के संरक्षक एवं मार्गदर्शक दामोदर मोदी मंच पर उपस्थित रहे. प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ तंवर ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ श्रमिकों का एक गैर राजनीतिक संगठन है जो श्रमिकों के लिए एवं श्रमिकों के द्वारा चलाया जाने वाला श्रमिकों का संगठन है. इसकी स्थापना 1955 में 23 जुलाई को श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा की गई. 1955 में स्थापित यह संगठन कार्यकर्ताओं की लगन, मेहनत एवं बलिदान से 1989 में सदस्यता सत्यापन के आधार पर भारत में नंबर 1 का संगठन बन गया जो आज भी एक क्रमांक पर है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया की केवल शोषित पीड़ित दलित जनों का भाग्य बनाने वाले हम यह नारा न लगाकर वास्तव में उन लोगों के लिए काम करें. विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र में जिसमें श्रमिक सभी सुविधाओं से वंचित हैं. उन को संगठित कर उनके जीवन उत्थान में अपना समय शक्ति लगा दे. गुरचरण सिंह गिल ने भारतीय मजदूर संघ को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आग्रह किया की सभी कार्यकर्ता संगठन के लिए ज्यादा से ज्यादा समय देकर संगठन को आगे बढ़ावें. दामोदर मोदी ने आशीर्वचन देते हुए कहा की वामपंथ समाप्त नहीं हुआ है अभी भी प्रत्यक्ष एवं छद्म वेश में देश में विध्वंसकरी कार्य में लगा हुआ है. इसलिए हम सभी को इसे जड़मूल से समाप्त करने के लिए कटिबद्ध होना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद के राजाराम ने कार्यकर्ता के बारे में बताया की कार्यकर्ता यश अपयश, मान अपमान, सिद्धि असिद्धि की परवाह नहीं करते हुए एकजुट होकर काम में लगे. मंच का संचालन भारतीय मजदूर संघ जिला जयपुर के उपाध्यक्ष श्रीगोपाल शर्मा व संगठन मंत्री सुशील कुमार द्वारा किया गया. जिला मंत्री प्रमोद कुमार चैधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जयपुर की सभी यूनियनों एवं सभी महासंघ की इकाइयों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का जिन्होंने भारतीय मजदूर संघ को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन लगा दिया ऐसे कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया.