—बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण शिविर 9 जून से निवाई में
—केन्द्रीय अधिकारी देंगे युवाओं को शस्त्र संचालन आदि का प्रशिक्षण
विसंके जयपुर, 2 जून। विश्व हिन्दू परिषद का अनुशांगिक संगठन बजरंग दल का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर 9 जून से टोंक जिले की निवाई स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में लगेगा। शिविरि में विहिप एवं बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सहित कई केन्द्रीय पदाधिकारी बजरंग दल के युवाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे। बजरंग दल के प्रान्त संयोजक अशोक सिंह राजावत के अनुसार शिविर में जयपुर प्रान्त के 20 जिलों के 1510 खण्डों से शिक्षार्थी हिस्सा लेंगे। शौर्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा, बौद्धिक विकास,शस्त्र संचालन, लक्ष्य भेद आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर की तैयारियां जोरों पर है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का युवाओं से सम्पर्क किया जा रहा है।
फाइल फोटो