राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर, जयपुर में होगा विज्ञान कुंभ

# राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018

विसंके, जयपुर। विज्ञान भारती राजस्थान और मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर आगामी 26 से 28 फरवरी तक जयपुर के एम.एन.आई.टी. परिसर स्थित विवेकानन्द लेक्चर थियेटर कॉम्पलैक्स (वी.एल.सी.टी.), जवाहर लाल नेहरू मार्ग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018 का आयोजन करने जा रहा है। आज एम.एन.आई.टी. परिसर स्थित प्रभा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. उदय आर. यारागट्टी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को हम विज्ञान दिवस के रूप में मनाते है। युवाओं में विज्ञान की महत्ता को बढाने एवं रमन इफेक्ट के प्रणेता डॉ. सी.वी.रमन की स्मृति में इसे मनाया जाता है।

प्रभा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता

प्रभा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता

उन्होनें बताया की जयपुर में आयोजित होने वाले इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होगें। तीन दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग सत्रों में मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

प्रो. उदय ने बताया कि यह आयोजन “मानव कल्याण के विज्ञान और तकनीक” थीम पर रहेगा। जिसमें “विज्ञान, शिक्षा और उसकी लोकप्रियता”, “कृषि, स्वास्थ्य और पर्यावरण”, “कम्प्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी”, “अभिनव और उद्यमिता” जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी।

विज्ञान भारती के सचिव डॉ. मघेन्द्र शर्मा ने तीन दिवसीय आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को प्रातः कार्यक्रम का विधिवत उद्द्याटन के पश्चात् मिथकों और चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या और कैरियर के अवसरों पर बदलता परिदृश्य विषय पर व्याख्यान के साथ रोल प्ले एंड विज्ञान नाटक, खुली विज्ञान प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी।

27 फरवरी को दूसरे दिन जैविक खेती – आज की आवश्यकता, फसल बॉयो टेक्नोलॉजी -प्राप्तियां और चुनौतियां, सूचना क्रांति और कृषि, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और टिकाऊ कृषि, रसोई बागवानी – घर पर एक व्यवहारिक समाधान, डेटा विज्ञान और साइबर सुरक्षा – धारणा और वास्तविकता, आईटी और करियर पहलुओं में उभरते रुझान, राजस्थान में ई-शासन एक पहल, विषयों पर व्याख्यान आयोजित होगें।

28 फरवरी को विज्ञान विषय के शिक्षको की कार्यशाला के साथ रोबोटिक और मॉडल प्रतियोगिता, आदर्श गांवों से स्मार्ट गांव के लिए प्रस्तुति पर चर्चा होगी। डॉ. मघेन्द्र शर्मा ने बताया की राजस्थान के चयनित विद्यार्थियों का शिविर विद्यार्थी विज्ञान मंथन 25 फरवरी को आयोजित होगा। 28 फरवरी को राष्ट्रीय संगठन बैठक विभा वाणी का अयोजन होगा।

श्रेणीयों का विभाजन :-

विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को तीन श्रेणीयों में रखा गया है। जिसमें दो श्रेणीयां विद्यालय स्तर पर कक्षा 6 से 8 वीं तक 9 वीं से 12 वीं तक तथा तीसरी श्रेणी में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को रखा गया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताआें को पुरस्कृत किया जायेगा।

ये होगें आकर्षणः-

विज्ञान नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुति, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, रोल प्ले, कैरीयर परामर्श, विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगें।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के पोस्टर का विमोचन

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के पोस्टर का विमोचन

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के पोस्टर का विमोचन मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. उदय आर. यारागट्टी और विज्ञान भारती के सचिव डॉ. मघेन्द्र शर्मा के साथ अन्य अतिथियों ने किया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =