संस्कृत भारतीय संगठन की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

IMG-20180731-WA0008जयपुर (विसंकें)। दिनांक 30 एवं 31 जुलाई 2018 को संस्कृत भारतीय संगठन की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। यह बैठक श्याम नगर जयपुर में दीप आश्रम में संपन्न हुई। संस्कृत भारती कार्यकारिणी की यह बैठक प्रति वर्ष जुलाई माह में होती है। इस बार यह बैठक जयपुर में रखी गई है। संस्कृत भाषा को पुनर्स्थापित कर जनभाषा बनाने के लिए संस्कृत भारती प्रयासरत है। यह संस्था संभाषण शिविर, साहित्य प्रकाशन, व्याकरण शिविर, एवं विभिन्न सामाजिक आयोजनों के माध्यम से संस्कृत भाषा को जनभाषा बनाने की दिशा में कार्यरत है। इस बैठक में संपूर्ण भारतवर्ष से अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें अध्यक्ष डॉक्टर भक्तवत्सल जी संगठन मंत्री दिनेश कामत महामंत्री श्री देव पुजारी के साथ-साथ कार्यगण सदस्य शामिल हुए। बैठक में अब तक आगामी कार्य योजना के विषय में चर्चा के साथ साथ जिन कार्यक्रमों का आगामी वर्ष में संस्कृत भारती द्वारा आयोजन किया जाना है, उनके विषय में भी निर्णायक विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह माननीय दत्तात्रेय होसबाले एवं सह सरकार्यवाह माननीय सुरेश जी सोनी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 4 =