सक्षम तथा जयपुर मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्त्वाधान में महाकवि सन्त सूरदास जी जो जन्म से ही नेत्रहीन थे एवं सक्षम के प्रेरणा स्रोत हैं उनकी 540 वीं जयंती का आयोजन दिनांक 6 मई रविवार को किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विख्यात ज्योतिषज्ञ एवं शत प्रतिशत दृष्टिबाधित सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय मिलिंद कस्बेकर का उद्बोधन होगा तथा सह क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम का सानिध्य रहेगा। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ द्वारा नेत्रदान काउन्सलर योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
सेवायाम के सभी कार्यकर्त्ताओ एवं सामान्यजन को अंधत्व महसूस करवाने हेतु अंधत्व बोध पद यात्रा का आयोजन रखा गया है। जिस में आप सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम की रुपरेखा
दिनांक- 6 मई रविवार
अंधत्व बोध पदयात्रा (अल्बर्ट हॉल से एस.एम.एस. अस्पताल के गेट न.6 तक) 11:15-11:45
सूरदास जयंती कार्यक्रम
जे.एम.ए सभागार एस.एम.एस अस्पताल परिसर 12:00-1:30 बजे तक
अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि समय से 10 मिनट पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।
डॉ. सत्यपाल शर्मा
महासचिव – सेवायाम
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य – सक्षम