—जयपुर में घुमंतु कालबेलिया सपेरा समाज ने किया गुलाबो का सम्मान
जयपुर, 24 अप्रेल। पदमश्री गुलाबो सपेरा ने कहा कि मैं भारत की बेटी हूं। मेरे अकेली के प्रयास से देश का नाम विश्व के अन्य देशों तक पहुंच सकता है तो हम सब प्रयास करे तो क्या नहीं हो सकता। गुलाबो रविवार को जयपुर राजापार्क स्थित आदर्श विद्या मंदिर में राजस्थान कनिपावनाथ कालबेलिया समाज कल्याण समिति एवं अखिल भारतीय विमुक्त घुमंतु अर्ध् घुमंतु जनजाति वेलफेयर संघ,राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रही थी। इस अवसर पर पदमश्री गुलाबो सपेरा का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में तीन सौ कालबेलिया समाज बंधु उपस्थित थे।
गुलाबो ने कहा कि देश ने सम्मान मुझे नहीं पूरे समाज को दिया है इसलिए पूरे समाज—बंधुओं को समाज उत्थान के साथ देशहित में कुछ न कुछ कार्य करने की अपील की। गुलाबो ने इस अवसर पर समाज बंधुओं से शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान देने का आह्वान भी किया। मुख्य वक्ता मैजर एस.एन.माथुर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान कालबेलिया बंधुओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।