सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

82430480-3feb-43f1-a491-fb0938b92295 a235adc8-e5e0-4b9d-ae4b-a222849dc76a ??????????????????????????????? ???????????????????????????????जयपुर, 14 मई। सेवा भारती समिति राजस्थान, जयपुर एवं श्री रामजानकी विवाह समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जयपुर की अंबावाडी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में ‘सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन’ आयोजित हुआ। जरूरतमंद परिवारों की सेवार्थ, सहायतार्थ एवं सामाजिक समरसता के उद्देश्य से आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में उन्नीस जाति—बिरादरियों से पचास जोडे. विवाह सूत्र में बंधे।
इससे पूर्व आज प्रात: प्रधान पूजा के बाद सीकर रोड के ढेहर के बालाजी स्थित सियारामदास की बगीची से बारात रवाना हुई जो विभिन्न मार्गों से होती हुई विवाह स्थल पहुंची। बारात का विभिन्न जाति—बिरादरी प्रमुखों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद तोरण और वरमाला की रस्म पूरी की गई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पचास युवक—युवतियों ने अग्नि के सम्मुख सात फेरे ले साथ जीने—मरने की कसम ली। इस अवसर पर सामूहिक भोजन हुआ जिसमें उपस्थित सभी समाज—बंधुओं ने प्रसादी ग्रहण की। सम्मेलन में नवल सम्प्रदाय के संत मुन्नादास खोडा आदि संत—समाज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 5 =