जयपुर में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउन्डेशन द्वारा साईकिल रैली का आयोजन
विसंके जयपुर 19 अगस्त। पर्यावरण की रक्षा व प्रदूषण मुक्त शहर का संदेश देने के लिए आज शहर के हजारों नागरिक एवं युवाओं ने साईकिल यात्रा निकाली। जयपुर में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउन्डेशन द्वारा आज “HSSF Cyclothon 2017” का आयोजन अमर जवान ज्योति से अजायब घर, रामनिवास बाग तक किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने जोश के साथ भाग लिया।
शहर में बढ़ते ट्रेफिक दबाव, आमजन की दैनिक कार्य शैली में व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य के निरंतर गिरावटता, वाहनों के धुंए से होने वाले वायु प्रदूषण, वायु मंडल में लगातार बढ़ती विनाशकारी कार्बन-डाइऑक्साइड इन सभी से मुक्ति का एक ही उपाय है-पर्यावरण संरक्षण। प्रदूषण-मुक्त शहर बनाने व साईकिल चलाने हेतु आमजन को जागरूक करने एवं जिम्मेदारी का अहसास दिलाने हेतु “HSSF Cyclothon 2017” का आयोजन किया गया।
हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउन्डेशन हिन्दू संस्कृति एवं जीवन मुल्यों को युवा पीढ़ी में स्थापित करने का कार्य करता है। फाउन्डेशन का ध्येय वाक्य है ‘‘इशावास्यंम् इदंसर्वम’’ अर्थात कण-कण में ईश्वर व्याप्त है। व्यक्ति संवेदनशील होकर परिवार व देश हेतु कार्य करें व संस्कृति की रक्षा करें। आज शहर के दूषित वातावरण का प्रमुख कारण वाहन प्रदूषण है। शहर में वाहनों के प्रदूषण से सांस लेना भी कठिन होता जा रहा है। इस वैश्विक समस्या के विकराल दुष्प्रभावों से आमजन को जागरूक करने हेतु इस वर्ष प्रदूषण मुक्त शहर एवं पर्यावरण संरक्षण की सोच पर फाउन्डेशन द्वारा इस विशाल साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया।
साईकिल यात्रा को प्रातः 9 बजे श्री अरूण चतुर्वेदी, मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार, श्री मनीष भण्डारी न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर, डॉ. अशोक लाहोटी महापौर जयपुर नगर निगम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख श्री गुणवन्त सिंह कोठारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रान्त प्रचारक श्री निम्बाराम जी, श्री संजय अग्रवाल पुलिस कमिश्नर जयपुर, श्री भूपेन्द्र सैनी अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड, श्री राकेश कोठारी, कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय, श्री किशोर रूंगटा, चैयरपर्सन एच.एस.एस.फेयर, सुभाष बापना, अध्यक्ष एच.एस.एस.फेयर, श्री महेन्द्र सेठी निदेशक वाई.आई. टी., श्री अमित अग्रवाल, निदेशक जे.ई.सी.आर.सी., श्री सुरेशराव, मदर्स एजुकेशन, श्री चरण सिंह खंगारोत निदेशक सुहास, डॉ.एम.एल स्वर्णकार, को-चेयरपर्सन, एच.एस.एस. फेयर सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी एवं युवा उद्यमियों ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया।
इस भव्य साईकिल यात्रा का मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। शहर के गणमान्य नागरिकों सहित हजारों साईकलिस्ट जब शहर की सड़कों पर पंक्तिबंध हो कर निकले तो पूरे शहर के आकषर्ण का केन्द्र बन गये। रैली में साईकलिस्ट ने पर्यावरण बचाओं-साइकिल अपनाओं, प्रदूषण हटाओं-जीवन बचाओं, प्रदूषण को हराना है-स्वस्थ जीवन अपनाना है, नारे लिखी तख्तियां लगाकर शहर वासियों को भी पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण कम करने का सार्थक संदेश दिया है। रैली में सभी प्रतिभागियों विशेष कर युवाओं और विद्यार्थियों का जोश देखते ही बन रहा था। बीच-बीच में वन्देमातरम् एवं भारत माता की जय के जयकारों से पूरा शहर गुन्जाय मान हो गया।
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये संघ के जयपुर प्रान्त प्रचारक, निम्बाराम जी ने भारतीय जीवन मूल्यों की पर्यावरण संरक्षण में भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. अरूण चतुर्वेदी व महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। रैली को हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउन्डेशन, जयपुर के अध्यक्ष सुभाष बाफना, सचिव सोमकांत शर्मा ने भी सम्बोधित किया। रैली के समापन पर वन्दे मातरम् हुआ।

जयपुर में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउन्डेशन द्वारा साईकिल रैली का आयोजन