विसंके जयपुर, 1 जनवरी। लघु उद्योग भारती एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर के जे.ई.सी.सी. परिसर सीतापुरा में 5 जनवरी से इण्डिया इण्डस्ट्रीयल फेयर 2018 (उद्योग दर्शन) का आयोजन किया जायेगा। सरकारी और गैर सरकारी लघु एवं मध्यम उद्यमीयों को समागम 5 से 8 जनवरी तक जयपुर में देखने को मिलेगा। जिसमें लगभग 15 राज्यों के 600 से अधिक उद्यमी भाग लेगें।
इण्डिया इण्डस्ट्रीयल फेयर 2018 (उद्योग दर्शन) के प्रारम्भ से पूर्व मेला स्थल पर सोमवार 1 जनवरी को प्रातः 9ः30 बजे से भूमि पूजन किया जायेगा। जिसमें पूज्य संत श्री सीयारामदास जी महाराज, लघु उद्योग भारती के संरक्षक ओम मित्तल, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष तारचन्द गोयल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम, मेले के संयोजक महेन्द्र खुराणा, नटवर अजमेर सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।