डाॅ मोहन भागवत रविवार को उदयपुर में प्रबुद्धजनो को करेंगे संबोधित
उदयपुर, 18 सितंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रविवार को उदयपुर के प्रबुद्धजन को संबोधित करेंगे। यह गोष्ठी हिरण मगरी सेक्टर-4 विद्या निकेतन परिसर में स्थित वैद्य भागीरथ जोशी सभागार में अपराह्न 4 बजे होगी। इससे पूर्व, अपने तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को सरसंघचालक डॉ. भागवत ने चित्तौड़ प्रांत के जागरण श्रेणी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।
चित्तौड़ प्रांत के संघचालक जगदीश सिंह राणा ने बताया कि जागरण श्रेणी में संपर्क, सेवा एवं प्रचार विभाग आते हैं। जागरण श्रेणी के कार्यकर्ता समाज बंधुओं से प्रत्यक्ष सम्पर्क करने व संघ से जोड़ने का दायित्व निभाते हैं। इन्हीं दायित्वों से जुड़े कार्यकर्ताओं को सरसंघचालक डॉ. भागवत ने मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि चित्तौड़ प्रांत में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिले शामिल हैं।
राणा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से समाज में नेतृत्व करने वाले प्रबुद्ध वर्ग से समय-समय पर संवाद का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रविवार 19 सितम्बर को उदयपुर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ संघ के उद्देश्य, विचार व कार्य पद्धति के विषय में सरसंघचालक डॉ. भागवत का उद्बोधन होगा। इस कार्यक्रम के निमित्त शनिवार को प्रबुद्ध नागरिकों से सुझाव व जिज्ञासाएं प्राप्त की गई हैं।
सरसंघचालक उदयपुर प्रवास के पश्चात सोमवार 20 सितम्बर को भीलवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। वहां पर वे तेरापंथ आचार्य महाश्रमण से भेंट करेंगे।