अक्षत निमंत्रण: ‘मातृशक्ति’ कलश यात्रा


—विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित यात्रा का भव्य स्वागत
—स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह, घर- घर जाकर देंगे निमंत्रण

जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण अभियान के अंतर्गत जयपुर के विवेकानंद प्रखंड जगतपुरा से ‘मातृशक्ति’ कलश यात्रा निकाली गई। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित कलश यात्रा का जगह- जगह भव्य स्वागत हुआ। स्थानीय लोगों व रामभक्तों ने ‘रामनाम’ के जयकारों के साथ यात्रा का स्वागत कर पुष्प वर्षा की।
कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से टीबा के हनुमान मंदिर तक पहुंची। इस दौरान बच्चे, बड़े और विशेषतौर पर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। ये सभी घर- घर जाकर पीले चावल वितरण करने के लिए जनसंपर्क करेंगे, साथ ही निमंत्रण भी देंगे।
संयोजिका जयमाला ने बताया कि मातृशक्ति कलश यात्रा को स्थानीय लोगों का बड़ा प्यार मिला। सभी ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर इसमें भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद से प्रांत उपाध्यक्ष सुभद्र पापड़ीवाल, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख सुलभ शुक्ला, जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक पंकज कुमावत समेत प्रखंड के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + fourteen =