राम की स्वागत सामग्री से बाजार हो रहे रोशन


—बाजारों में बिक रहे राम के पोस्टर,झंडे,स्टीकर व बैनर

जयपुर। अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण—प्रतिष्ठा होने जा रही हैं। चारों तरफ उत्सव मन रहा है। ऐसे में राजधानी जयपुर का उत्साह भी बढ़—चढ़कर न सिर्फ लोगों में बल्कि बाजारों में भी दिखाई दे रहा है। बाजारों में बिक रही रामलला से जुड़ी विभिन्न सामग्रियों जैसे, रामलला के पोस्टर,झंडे,स्टीकर,बैनर आदि रूप में देखी जा सकती है।
शहर में जगह-जगह भगवान राम के स्वागत के लिए धार्मिक प्रचार सामग्री एवं भगवान राम के पोस्टर बैनर मिल रहे हैं। लोगों का उत्साह है। राम जी के स्वागत के लिए प्रचार सामग्री लोग पूरे मन व उत्साह से खरीद रहे हैं। सभी के जुबान पर एक ही नाम है, ‘राम आएंगे’…।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 4 =