जापान में लापता है देहरादून का युवक
by Vjaipur · January 5, 2015

विश्व संवाद केन्द्र। जापान के ओसाका नगर में एक रेस्टोरेंट में नौकरी कर रहे भाजपा नेता तेजराम सेमवाल के भाई नरेंद्र 3 दिसम्बर से लापता हैं। वहां समुद्र में एक शव बरामद हुआ है जिसकी जेब से नरेंद्र का आई कार्ड मिला है। परिजनों ने नरेंद्र की हत्या की आशंका जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। नरेन्द्र के बड़े भाई तेजराम सेमवाल ने बताया कि नरेन्द्र पिछले 9 वषों से ओसाका ईमाबाड़ी के स्पाइस किंगडम इंडियन रेस्टोरेन्ट में नौकरी करते थे। पिछले 3 दिसम्बर को उनके लापता होने की खबर घर पहुंची तो उन्होंने हरिद्वार के सांसद और आश्वासन समिति के सभापति डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के माध्यम से विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से मिलकर उनका पता लगाने का अनुरोध किया। इसके बाद 23 दिसम्बर को सूचना मिली कि समुद्र से एक क्षत-विक्षित शव मिला है। जिसकी जेब में एक आई कार्ड नरेन्द्र सेमवाल के नाम से मिला, लेकिन शव किसका है इसकी पूरी जांच नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र के घर में पत्नी व 4 साल की बच्ची है। परिजनों ने नरेंद्र की हत्या की आंशका व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
Post Views: 1,590