
विश्व संवाद केन्द्र। देहरादून, धार्मिक भावना भड़काने वाला फोटो अपलोड करके व्हाट्स एप पर भेजने वाले के बारे में गूगल कंपनी जानकारी देगी। कोतवाली पुलिस ने कैलीफोर्निया स्थित गूगल कंपनी से डाटा मांगा है। इसी फोटो के विरोध में काशीपुर और पिथौरागढ़ कोतवाली में भी मुकदमे दर्ज हुए हैं।
हाल ही में व्हाट्स एप पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला फोटो और मैसेज अपलोड हुआ था। हिंदू संगठनों ने इसके विरोध में कोतवाली में हंगामा किया था। पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके मोबाइल जब्त कर जांच शुरू की थी। एक नामजद समेत कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया था। पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
Post Views: 824