हिन्दू संगम में मेवाड दर्शन

‘हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम मेला’
—मेवाड के प्रमुख धार्मिक स्थलों की झांकियां
विसंकेजयपुरunnamed-5
उदयपुर, 11 नवम्बर। उदयपुर के बी.एन. विश्वविद्यालय परिसर में लगे हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम के मेले में आनेवालों को स्वत:ही मेवाड़ के विभिन्न धामों के दर्शन हो रहे हैं। यहां पर भगवान एकलिंगनाथ, श्रीनाथ जी, माता त्रिपुरा सुंदरी, श्री सांवलिया सेठ, द्वारिकाधीश, ऋशभदेव जी आदि पधारे हुए हैं।
मेला परिसर में प्रतिदिन सुबह और शाम परम्परानुसार से प्रभू की छवियों की आरती हो रही है। वहीं इनकी छवियों के दर्शन लाभ दिन भर हो रहे हैं। प्रभु का प्रसाद भी मिल रहा है। शहर के श्रद्धालु इनके अलावा संध्या में नियमित रूप से होने वाली गंगा आरती की ओर भी विशेष रूप से आकर्शित है। महादेव की जटा से बहती गंगा और उसकी आरती के विशाल स्वरूप से मां गंगा का अलौकिक रूप निश्चित ही आस्थावानों की आंखों में बस गया है। unnamed-7

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 7 =