‘चमकने’ लगी हिंगोनिया गौशाला

—संघ प्रेरित गौसेवकों का गौशाला में श्रमदानfinal_bstSnapshot_749071final_bstSnapshot_244861
—साफ होने लगे गायों के बाडे.
विसंकेजयपुर
जयपुर, 16 अगस्त।
हिंगोनिया गौशाला का नाम आते ही भले ही हमारी आंखों के सामने गंदगी से अटे बाडों का दृश्य आता हो लेकिन यकीन मानिये कीचड. से भरे ये बाडे अब चमकने लगे हैं। वे धीरे—धीरे कीचड से मुक्त होने लगे हैं। यह कर दिखाया है जयपुर के गौसेवकों ने जो पिछले तीन दिन से रोज हिंगौनिया गौशाला जा रहे हैं। रा.स्वयंसेवक संघ विचारों से प्रेरित ये गौसेवक तीन दिन से नियमित गौशाला की सफाई करने में लगे हुए है। गायों के बांधने के स्थानों की सफाई की जा रही है। गौसेवकों की ओर से सोमवार को भी श्रमदान किया गया। किसी ने झाडू से चारें की ठाणों की सफाई की तो किसी ने गंदगी को गौशाला से बाहर फेंका। गौसेवकों का यह प्रयास न केवल दिन—प्रतिदिन रंग ला रहा है बल्कि गायों को लेकर केवल हो—हल्ला करने की बजाए उनकी स्थिति सुधारने के लिए कुछ अच्छा करने की सीख भी दे रहा है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =