—दुर्गावाहिनी की बहिनें जाएगी जैसलमेर बोर्डर पर
विसंकेजयपुर
जयपुर, 17 अगस्त। विश्व हिन्दू परिषद के अग्रिम संगठन दुर्गावाहिनी की बहिनें सीमा पर तैनात फौजी भाईयों को रक्षाबंधन पर राखी बांधेगी। वे बुधवार सुबह आठ बजे जयपुर से रवाना होगी। विहिप के प्रान्त अध्यक्ष श्री नरपतसिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा बीड से बहिनों को रवाना करेंगे। ये बहिनें जैसलमेर जिले में सीमा पर तैनात सैनिको को रक्षासूत्र बांधेगी।
प्रान्त मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि दुर्गावाहिनी विहिप का वैचारिक संगठन है जो महिलाओं में कार्य करता है। समय—समय पर उसकी ओर से देशभक्ति से ओत—प्रोत कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस बार दुर्गावाहिनी के बहिनों ने फौजी भाईयों को रक्षासूत्र बांधने का निर्णय किया है। दुर्गावाहिनी की सह—प्रान्त संयोजिका वन्दना ने बताया कि जयपुर प्रान्त की 70 बहनें इस यात्रा में शामिल होगी।